बीते 4 महीना में 4000 से ज्यादा गवाहों ने किस माध्यम से गवाही देकर अपराधियों को पहुंचाया है सलाखों के पीछे
( राजवंत सरोज’राजू’
विधि संवाददाता)
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सजा दिलाने में वीडियो कान्फ्रेंसिंग (वीसी) की व्यवस्था अहम भूमिका निभा रही है। बीते चार माह में वीसी के जरिए 4,450 गवाहों ने विभिन्न मामलों में गवाही देकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुुंचाया है। साथ ही पुलिस ने गवाहों को अदालत में पेश करने पर आने वाले करीब 15 लाख के खर्च को भी बचाया है।प्रदेश में अपराध के प्रति सरकार की जीरो टालरेंस नीति के तहत पुलिस ने आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर 80 हजार से अधिक अपराधियों सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है। अभियोजन निदेशालय अदालतों में प्रभावी पैरवी के लिए वीसी, ई-रिपोर्टिंग सिस्टम, चिह्नित माफिया प्रबंधन प्रणाली निगरानी, ई-आफिस प्रणाली और ई-प्रासीक्यूशन पोर्टल का इस्तेमाल कर रहा है।वहीं अपराधियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र करने के लिए अभियोजन निदेशालय डाटा एनालिटिक्स के साथ ई-रिपोर्टिंग व्यवस्था का उपयोग कर रहा है। हर केस का डाटा प्रोफाइल बनाकर उसे कंप्यूटर में सुरक्षित किया जा रहा है। साथ ही चिह्नित माफिया प्रबंधन प्रणाली निगरानी एप के जरिए चिह्नित माफिया से संबंधित वादों की दिन प्रतिदिन की प्रगति और कार्यवाही का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।अभियोजन निदेशालय पेपरलेस काम के लिए ई-आफिस प्रणाली को भी अपना रहा है। आगामी तीन माह में ई-आफिस प्रणाली से 18 परिक्षेत्रीय अपर निदेशक अभियोजन कार्यालय एवं 18 संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालयों को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है।
Leave a Reply