राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

ठेकेदार से दिनदहाड़े पचास हजार की लूट

एसपी एडिशनल एसपी,सीओ सिटी घटनास्थल किया जांच

प्रतापगढ़ अंतु मजदूरों को पैसा देने जा रहे कार सवार ठेकेदार से दिनदहाड़े करीब साढ़े बारह बजे दिन बाइक से आए तीन युवको ने मारपीट कर 50 हजार की गौरा के पास लूट कर ली ,। नगर कोतवाली के बलीपुर निवासी अनुराग मिश्र ठेकेदारी करते हैं , इस समय वह अंतू थाना क्षेत्र के नरी गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी बनाने एवं पानी की पाइप बिछाने का कार्य कर रहे हैं ,मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दिन अनुराग अपने मोहल्ले के ही रहने वाले साथी ठेकेदार अभिनव मिश्र के साथ अपनी इंडिका विस्टा कार से साइड पर मजदूरों को पैसा देने नरी जा रहे थे ,जब वह अंतू थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से अचानक एक बाइक पर सवार तीन युवक लुटेरे ओवरटेक करके उनकी कार को रोक लिया, तथा गाली देते हुए तीनों युवक लुटेरे ठेकेदार अनुराग मिश्र तथा उनके साथी से भिड़ गए एवं जबरन कार में रखा हुआ पचास हजार रुपए से भरा बैग जबरन छीन कर तीनों लुटेरे शहर मुख्यालय की तरफ भाग निकले, पीड़ित ठेकेदार ने मामले की सूचना तत्काल अंतू पुलिस को दी , जानकारी पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक , सीओ सिटी शिव नारायण बैश्य तत्काल मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली एवं अंतू पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए मौजदा समय मे कोतवाल अंतु आनंद पाल सिंह अवकाश पर गए हैजिनका,चार्जक्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव है उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *