राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

प्राथमिकता के आधार पर शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निस्तारण- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सुनी जनसुनवाई के दौरान दूर दराज से आए फरियादियों की फरियाद

आरपीबी ब्यूरो
प्रतापगढ़।जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी जी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता सन्तोषी देवी निवासी ग्राम सदर बाजार कोहरौटी ने शिकायत किया कि प्रार्थिनी के घर के बगल पुस्तैनी मन्दिर दिनेश प्रजापति के बगल में है मन्दिर के उत्तरी गेट पर मन्दिर से सटा हुआ पूजा हेतु चौकी बनी हुई है, चौकी पर दिनेश व अनिल जबरजस्ती चौकी के नींव के ऊपर दीवाल बनाकर मन्दिर की चौकी व उत्तरी गेट बन्द करने के लिये नींव खोद कर दीवाल बना रहे है, प्रार्थिनी के रोकने पर मारने-पीटने की धमकी दे रहे है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसएचओ कोतवाली को निर्देशित किया है कि स्वयं जांच कर शिकायत का समाधान करायें व की गयी कार्यवाही से अवगत करायें।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व व अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *