राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

देश को विकसित बनाने के लिये मतदान के अधिकार को कर्तव्य मान कर मतदाता करे पालन-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को किया जागरूक, मतदाताओं को दिलायी शपथ
आरपीबी ब्यूरो
प्रतापगढ़। जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) में दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025’’ के अवसर पर तुलसीसदन में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों भव्य रूप से आयोजित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित आमजन मानस को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र को बनाये रखने और आगे बढ़ाने के लिये मतदाता के तौर पर जो हमारी जिम्मेदारी है उसका निर्वहन करें। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने मतदान के अधिकार और कर्तव्य का पालन करें। उन्होने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने संविधान को सुरक्षित रखने व उसको बचाये रखने के लिये और इस देश को विकसित करने के लिये एक जागरूक मतदाता के तौर पर अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने लिये जागरूकता रैली निकाली गयी है। विभिन्न कार्यक्रमों में जनपद के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही रंगारंग कार्यक्रम करते है जो बहुत ही सराहनीय है। जिलाधिकारी ने तुलसीसदन में छात्र व छात्राओं, आमजन मानस, अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तुलसीसदन परिसर में छात्र-छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर, स्लोगन बनाकर जनसामान्य को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान जीआईसी, जीजीआईसी, साकेत गर्ल्स कालेज, सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज श्रीराम बालिका इण्टर कालेज व अबुल कलाम इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने निर्वाचन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में पहली बार बने नये युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया व वरिष्ठ मतदाताओं को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज को प्रथम स्थान, श्रीराम बालिका इण्टर कालेज को द्वितीय स्थान व सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुये जिन्हें सम्मानित किया गया। पेन्टिंग प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को सम्मानित किया गया। तुलसीसदन परिसर में विभिन्न विभागों क्रमशः सहकारी समिति इफको, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, यूपी नेडा, पंचायती राज विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, मत्स्य पालन, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, जिला उद्योग, महिला कल्याण, कृषि, नियोजन एवं अर्थ एवं संख्या प्रभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, सूचना विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के प्रदर्शनी का अवलोकन जनसामान्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर सुप्रिया चतुर्वेदी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी सरोज, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कुलश्रेष्ठ तिवारी, सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य फादर आनन्द कुमार जॉन, प्रधानाचार्य डा0 विन्ध्याचल सिंह सहित एआरपी धर्मेन्द्र ओझा व अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जी0आई0सी0 कालेज में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विभिन्न चौराहों से होते हुये तुलसीसदन में जाकर समाप्त हुई। राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों जैसे हम भारत के मतदाता है देश हमारी शान है, करे जो राष्ट्र का उत्थान हम, करें उसी को मतदान, प्रतापगढ़ ने भरी उड़ान-शत् प्रतिशत करें मतदान, वोट डालने जायेगें-सशक्त लोकतंत्र बनायेगें, बने देश के भाग्य विधाता-अब जागों प्यारे मतदाता आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद की तहसीलों, मतदान केन्द्रों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *