राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

जनसरोकार में पत्रकारिता की भूमिका अहम-डीएम प्रतापगढ़

प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

प्रतापगढ़। नगर के लीला पैलेस में शनिवार को प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डीएम संजीव रंजन ने समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम संजीव रंजन तथा एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डीएम संजीव रंजन ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन सिंह, महामंत्री आशुतोष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, संगठन मंत्री अरूण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रताप विक्रम, प्रकाशन मंत्री केशव पाण्डेय को पद की शपथ दिलायी।

प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष आदित्य मिश्र ने अतिथियो का स्वागत करते हुए जिले मुख्यालय पर प्रेस क्लब भवन के निर्माण की मांग उठायी। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि जन सरोकार में पत्रकारिता की सदैव अहम भूमिका रही है। उन्होने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया का संयुक्त मिशन जनता की समस्याओं के निदान कराने के साथ विकास व सौहार्द का वातावरण मजबूत बनाना है। बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि आजादी के आंदोलन में देश को एकजुट करने में मीडिया की भूमिका निर्णायक रही है। विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल ने सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में मीडिया के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पत्रकारिता के मिशन की सार्थकता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ समाजसेवी शिवप्रकाश मिश्र सेनानी ने भी पत्रकारिता को जनापेक्षी भूमिका के प्रति प्रेरित किया। राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य के प्रतिनिधि राय साहब सिंह,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र, जूनियर बार एसोशिएसन के महामंत्री विवेक त्रिपाठी, जनसत्ता दल महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष वंदना उपाध्याय, पूर्व मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार राज नारायण शुक्ल राजन, रामकृष्ण मिश्र ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं सौपते हुए मीडिया की निष्पक्ष भूमिका को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *