राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

चलो अयोध्या,सरयू मैया ने बुलाया है, महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने वालों की भीड़ जा रही अयोध्या

बसों और ट्रेनों में उमड़ी स्नानार्थियों की भीड़

प्रतापगढ़।महाकुंभ प्रयाग के संगम में अमृत की डुबकी लगाने वाली भीड़ अब अयोध्या में सरजू नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए चल पड़ी है। भगवान श्रीराम लला के दर्शनों को आतुर श्रद्धालुओं से बसें और ट्रेन खचाखच हैं। प्राइवेट वाहनों की भी भीड़ हाइवे पर दिखाई दे रही है। पूछने पर हर कोई कह रहा है कि गंगा स्नान हो गया, अब सरयू मैया ने बुलाया है। वहां जा रहे हैं। प्रयाग से लौटने वाली
बसों, और ट्रेनों में सिर पर आस्था की गठरी लिए हर किसी के श्रद्धालु के चेहरे पर अपने प्रभु श्रीराम से मिलने अयोध्या जाने की ललक दिखाई दी।
जौनपुर के दिनेश गुप्ता और उनकी पत्नी स्टेशन पर मिले बोले कि संगम स्नान हो गया है। अब अयोध्या जा रहे हैं सरयू नदी में डुबकी लगाने। प्रयागराज कीटगंज की हीरामणि बस से अयोध्या जा रही थी। उन्होंने बताया कि वे परिवार के साथ सरजू नदी में डुबकी लगाने के बाद प्रभु श्रीराम लला के दर्शन करेंगी।

रोड पर दिखा गैर प्रांतों के दर्शनार्थियों का रैला
महाकुंभ प्रयाग से अयोध्या कूच करने वाले गैर प्रांतों के दर्शनार्थियों का रैला हाई वे पर दिखाई दे रहा है। झारखंड, छत्तीसगढ़, एमपी और बिहार प्रांतों के वाहन सड़क पर फर्राटा भरते चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि वे लोग संगम से अब अयोध्या स्नान करने जा रहे हैं।

कतारबद्ध तरीके से चल रहे वाहन
हाइवे पर वाहन कतारबद्ध होकर बड़े ही सलीके से चल रहे हैं। इनको सकुशल आगे बढ़ाने में ट्रैफिक कर्मी वाले मुस्तैदी दिखा रहे हैं। कहीं कोई हादसा न होने पाए इसके लिए वाहनों की स्पीड भी कम रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *