संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ/यूपी :जनपद बदायूं की विधानसभा 117 के सैजनी गांव के पास दिन शनिवार को 33-11 क्षमता के नए बिजली घर का शिलान्यास भाजपा केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया,बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के साथ विधि विद्यान के साथ पूजा अर्चना कर नींव की ईट रख कर किया।
केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि यह बिजली घर पूरे दातागंज समेत आस पास के इलाके के किसानों से लेकर व्यापारियों तक सभी को वरदान साबित होगा।सैजनी गांव में तकरीबन छह करोड़ 83 लाख की लागत से नए बिजली घर का निर्माण प्रस्तावित है। जिसके चलते शनिवार को पूरे विधि विधान से भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि दातागंज विधानसभा लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। जहां एक ओर यहां इथेनॉल प्लांट लगा है। वही दूसरी तरफ महिला पीएससी बटालियन का निर्माण भी चल रहा है। जो अंतिम पड़ाव पर है। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस वे में उसका उतार चढ़ाव भी यहां लोगो को बिनावर के अलावा दातागंज में हाल ही में स्वीकृति हुआ है। यह सभी क्षेत्रीय विधायकों की मेहनत का परिणाम है इसका लाभ पूरे बदायूँ जनपद को होगा।लो वोल्टेज – ट्रिपिंग से मिलेगी निजात, इस बिजलीघर से दातागंज समेत उसावां व म्याऊ इलाकों में निजात मिलेंगी। इस बिजली घर को सैजनी में बने बिजली घर 220 केवीए के बिजली घर से जोड़ा जाएगा।
वही बताते चले कि इस बिजली घर से बरेली को भी फायदा होगा,चूंकि दातागंज केबिजली घर की सीमावर्ती बरेली के फरीदपुर तहसील क्षेत्र के भी कुछ गांव जुड़े हैं। इन गांव की संख्या तकरीबन 62 है, जो बदायूँ की पावर सप्लाई से प्रेषित है। इस बिजली घर से इन गांव में होने वाली ट्रिपिंग भी खत्म हो जाएगी, किसान व्यापारी सभी को लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान दातागंज विधायक ने मंच से केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा से एक बड़े दिव्यांग कैम्प की मांग की जिसके वाद उन्होंने जल्दी कैम्प लगवाने का आश्वासन देते हुए रूपरेखा तैयार करने को कहा। वही जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि जल्दी जनपद में लगभग 15 बिजलीघर बनेगें,जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कार्यक्रम में दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ़ अंकित भैया, समरेर ब्लाक प्रमुख धीरज सक्सेना, उसावां ब्लॉक प्रमुख पति, जिला स्तरीय पदाधिकारी देवेश तोमर, दातागंज चेयरपर्सन पति अनूप गुप्ता,भाजपा नेता अंशुल सागर, पूर्व अध्यक्ष उसावां धीरेंद्र गुप्ता,भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट सहित भाजपा कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद अग्रवाल ने किया।
Leave a Reply