(अमेठी) गांवों से निकलकर अमेठी सुल्तानपुर मार्ग पर पर मिलने वाली सड़कें दुर्घटना का कारण बन रही है। ऐसी जगहों किसी सांकेतिक चिह्न के न होने से खासकर नए राहगीर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।गांवों से निकलकर अमेठी सुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर मिलने वाले स्थानों पर कोई भी सांकेतिक चिह्न नहीं बना है। मुख्य मार्ग पर मिलने वाली इन सड़को के दोनों किनारे झाड़ियों में तब्दील है। आए दिन इन स्थानों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बीते सप्ताह नौगिरवा में दो कार आपस में भिड़ गई थी जिनमें एक कार नहर में गिर गई थी। अमेठी सुल्तानपुर मार्ग पर अधिक दुर्घटनाओं की गवाही देने वाली जगहों में नौगिरवा स्थित टिकरी रजबहा की सड़क है। वहीं पूरे मंधार दूबे से निकली सड़क भी झाड़ियों में तब्दील है। नतीजा ये होता है कि सुलतानपुर की ओर से अमेठी की ओर जा रहे राहगीर न तो इन लोगों को देख पाते हैं और न ही इन सड़को से निकलने वाले राहगीर ही आने वालों को देख पाते हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति साधूनगर के समीप लोनियापुर गांव से निकली सड़क की है। यहां भी बीते सहालग के समय एक ट्रैक्टर ट्राली की भिडंत कार से हो गई थी जिसमे दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। क्षेत्र के लोगों में सोनू दूबे, संतराम, विजय पाल, राम सजीवन मौर्य के साथ तमाम लोगों ने ऐसे स्थानों पर मार्ग संबंधी सांकेतिक चिह्न के साथ झाड़ियों को साफ कराए जाने की मांग की है।
Leave a Reply