राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने पीएम के बयान पर किया तगड़ा पलटवार, गिनाई भाजपा सरकार की खामियां
प्रतापगढ़।राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर किसानो तथा युवाओ व राष्ट्रीय सुरक्षा समेत देश के ज्वलंत मुददो पर झूठ का सिलसिला जारी रखने को लेकर तीखा हमला किया है। पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस पर वायदो को लेकर दिये गये बयान को लेकर विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने तगडा पलटवार करते हुए कहा कि कड़वी सच्चाई तो देश के सामने यह है कि भाजपा ने केन्द्र में सत्ता संभालने के बाद अब तक झूठ पर झूठ के वायदो का अनोखा रिकार्ड बनाया है। कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसा कि सच्चाई के संदेश के दीपावली पर्व पर भी पीएम मोदी एक तगडा झूठ बोलने से खुद को रोक नही सके। उन्होने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री देश को बताएं कि पिछले 2014 में सत्ता संभालने पर पचीस रूपये लीटर में पेट्रोल बेंचने का वायदा आज सौ रूपये पार कैसे कर गया है। उन्होनें कहा कि देश यह भी जानना चाहेगा कि किसानों की आय दोगुनी करने का भी पीएम का वायदा आखिर झूठ क्यों निकला। उन्होनंे कहा कि किसानों को एमएसपी की मांग पर न्याय की जगह सात सौ से अधिक शहादत भाजपा राज का सबसे कलंकित अध्याय है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी का चाहे नौजवानों को दो करोड़ सालाना नौकरी अथवा पन्द्रह लाख लोगों के खाते में भेजने का वायदा हो आखिर सब तो झूठ का झूठ निकला। उन्होनंे कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन को लेकर देश को अंधकार में रखा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार के मंत्री आखिर अब यह क्यों कह रहे हैं कि धीरे धीरे चीनी सेना वापस हो रही है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही है उसे जनता के सुख दुख अथवा राष्ट्रीय हितों की देखभाल से कुछ भी लेना देना नहीं है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार की अपरिपक्व अर्थनीति के चलते घरेलू बचत सबसे निचले स्तर पर चिंताजनक हालात में है। वहीं उन्होनें कहा कि रूपये का डॉलर के मुकाबले रोज टूटना भी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की बिगडती साख मोदी सरकार की चौपट अर्थव्यवस्था की देन है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने झूठे वायदो का अंतहीन सिलसिला तो जारी रखा है पर मंहगाई का नियंत्रण उनकी सरकार के हाथ में नही रह गया है। उन्होनें जोरदार तंज कसा कि कामर्शियल सिलेण्डर के दामों में बासठ रूपये की बढ़ोत्तरी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का देश की जनता को मंहगाई का नायाब तोहफा है। उन्होनें मोदी सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा देश को आजाद कराने, जमींदारी विनाश अधिनियम, बैंकों के राष्ट्रीयकरण तथा किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सफलता से घबरायी मोदी सरकार वायदो को लेकर सिर्फ झूठ का पिटारा और सौ दिन जैसी कार्ययोजना का राजनैतिक ड्रामा जनता का असल मुददे से ध्यान हटाने का परम्परागत असफल प्रयास मात्र है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का यह बयान शनिवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।
Leave a Reply