The bully tied the young man in a turban and beat him with a belt, the video went viral
यूपी के प्रतापगढ़ में दबंगों के हौसले बुलंद, नहीं रहा पुलिस का खौफ। युवक को दी तालिबानी सजा। दबंग अब्दुल अहमद ने एक युवक को पेड़ से बांधकर की निर्ममता पूर्वक की पिटाई, तमाशबीन बने स्थानों लोग। वीडियो में अब्दुल अहमद नामक दबंग एक युवक को पेड़ से बांधकर बेल्ट से पीटते दिखा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। प्रदेश की योगीराज सरकार में बेखौफ दबंग अब्दुल अहमद को नहीं है कानून का डर। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के अठेहा बाजार का बताया जा रहा है।
Leave a Reply