राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

छिनैती व लूट की घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है प्रतापगढ़ पुलिस


-बीते 48 घण्टों में लूट की हुई 2 घटनाओं से दहशत में आ गये हैं क्षेत्र के व्यापारी
-अंतु पुलिस से लेकर एसओजी तक की तमाम कोशिश के बाद भी अभी तक नही पकड़े जा अपराधी

( प्रशांत सिंह सोम
कार्यकारी संपादक)

प्रतापगढ़। जिस तरह से अंतु में लूट व छिनैती की घटनाओं में इजाफा हो रहा है उससे यह बात एक बार फिर से साबित हो रही हैं कि यहाँ की पुलिस इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही हैं ।सबसे खास बात यह हैं कि बीते 48 घण्टे में जिन 2 स्थानों पर यह घटनाएं घटी हैं,उनकी दूरी बहुत ही कम रही हैं। जिससे यह साबित हो रहा है कि अपराधियों में क्षेत्र की पुलिस का ख़ौफ़ पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।छिनैती व लूट की इन घटनाओं ने क्षेत्र के व्यापारियों को दहशत में डाल दिया है क्योंकि इनको भी व्यापार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ती हैं।इन व्यापारियों की माने तो अंतु थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक के तमाम निर्देशों के बाद भी सीयूजी नंबर बहुत कम उठाते हैं जिससे क्षेत्र के लोग इनकी कार्यप्रणाली से आक्रोशित होने के साथ दहशत में भी है।सबसे खास बात यह है कि अंतु पुलिस से लेकर एसओजी तक की तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है।
बताते चले कि अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा निवासी रितेश सिंह अपने चचेरे भाई मनीष सिंह के साथ बाइक से गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे अपनी बुआ के घर अंतू थाना क्षेत्र के किठावर जा रहे थे, जब वह रास्ते में थाना क्षेत्र के छतरपुर नाले के पास पहुंचे तो रितेश सिंह का आरोप है कि अचानक पीछे से तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग पहुंच करके उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया तथा मारपीट करते हुए उनसे करीब दो हजार नगदी एवं उनका एवं उनके भाई मनीष का मोबाइल छीन कर सभी लोग फरार हो गए पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल अंतू पुलिस को दी। इसी तरह बीते मंगलवार को ठेकेदार अनुराग मिश्र जो कि नगर कोतवाली के बलीपुर निवासी अपने कार्य क्षेत्र वाले स्थान पर मजदूरों को मजदूरी देने जा रहे थे पर क्षेत्र के आधारपुर गाँव के पास एक बाइक पर तीन लोगों ने इनकी कार को रोककर पैसा लेकर फरार हो गये ।इस लूट की घटना शामिल होने से अपराधियों के बुलंद होशले का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना को अंजाम देते वक्त लगभग 5 मिनट तक छीना झपटी करते रहे उनपर पुलिस पर कोई भी ख़ौफ़ नही था।गुरुवार को हुई छिनैती की भी घटना में भी तीन लोग ही शामिल थे। ऐसे इस बात का अंदाजा लगया जा रहा हैं कहि दो घटनाओं में शामिल अपराधी एक तो नही है।यदि ऐसे में इन अपराधियों को जल्द नही पकड़ा गया तो ये और भी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

इस विषय पर जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी अंतु को जब फोन किया गया तो हमेशा की तरह इस बार भी इनका सीयूजी नम्बर नही उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *