राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

माहराष्ट्र में एनडीए और इंडी गठबंधन का कैसा रहा प्रदर्शन क्या है

RPB byuro

मुंबई। महाराष्ट्र के विधानसभा के 288 सीटों के परिणाम आ चुका है कुछ के अभी भी नतीजे आने बकी है। जहां एक तरफ भाजपा एनडीए का एक है तो सेफ है और कटोगे तो बटोगे के नारे के आगे संविधान खतरे में है के निगेटिव नारे को महाराष्ट्र के मतदाता हवा उड़ा दिए। तो दूसरी तरफ मौलाना के फतवे भी संतानियो को एक जुट होने में अहम रहा। वही देश के प्रधानमंत्री ने भीमराव आंबेडकर के संविधान के नियमों पर देश चलेगा वाला नारा मतदाताओं को खूब भाया। जिसका परिणाम महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे में भाजपाईयों देखने को मिल रहा है। आप को बता दे कि का जहां महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन भाजपा 149 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतरे थे जिसमें 133 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई तो वही भाजपा के 16 प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। इसके हिसाब से भाजपा स्ट्राइकरेट 89.3 रहा जो अबतक का सब से अच्छा मत प्रतिशत रहा। तो वही शिवसेन शिंदे गुट ने 81 उमीदवार मैदान में उतरे थे जिसे 56 प्रत्याशियों को जीत मिली और 18 प्रत्याशी हार गए, शिंदे शिवसेना का स्ट्राइकरेट 69.1 रहा। वही एनडीए के एक और घटक दल अजीत एनसीपी को 59 सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिली थी जिसमें इनके 41 प्रत्याशियों को विजई होए लेकिन 18 जो जीत नसीब नहीं हुआ। इनके स्ट्राइकरेट 69.9 रहा।

एक नजर महाविकास अगड़ी के स्ट्राइकरेट पर डालते है। जहां इनके घटक दल के काग्रेस 101 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतरे थे, जिसमे सिर्फ 18 प्रत्याशी को जीत नसीब हुई और 82 लोगो को हार का मुंह देखना पड़ा। काग्रेस का स्ट्राइकरेट रहा 18.8 जो अबतक का सब से खबर प्रदर्शन महाराष्ट्र के चुनवा में रहा। इनके घटक दल की दूसरी पार्टी उद्धव शिवसेना को 95 सीटे मिले थी, जिसमें 21 प्रत्याशी को जीते और 74 बुरी तरह चुनाव हार गए। इनका स्ट्राइकरेट रहा 22.1। इन घटक दल की तीसरी पार्टी शरद एनसीपी ने अपने कुल 86 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे, लेकिन उसके मात्र 12 प्रत्याशियों को जीत नसीब हुई 74 को करारी हार का सामना करना पड़ा, इनका स्ट्राइकरेट 14 प्रतिशत रहा जो अबतक का एनसीपी का महाराष्ट्र में सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। वही एनडीए गठबंधन ने 236 सीटें जीतकर जश्न मना रहा है तो दूसरी तरफ झारखंड में इंडी गठबंधन इस हार को भूलकर जेएमएम के साथ खुशी मानने के प्रयास कांग्रेस लगी है। तो कांग्रेस के पवन खेड़ा महाराष्ट्र के चुनावी परिणाम को आश्चर्यजनक बताकर अपने गम को दूर कर रहे है।

पवन कुमार सिंह के कलम से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *