राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

अवैध पैसा लेकर नो एंट्री में भारी वाहनों को शहर में प्रवेश कराते हैं यातायात प्रभारी प्रतापगढ़

  • बिना किसी जरूरी कागजात के वाहनों को पकड़ने के बजाय पैसा लेकर शहर पार करवाते हैं प्रभारी
  • अवैध पैसा लेकर शहर में दिनभर पांच दर्जन वाहनों को दिया जाता है प्रवेश इस कारण लगता है भारी जाम
  • प्रशांत सिंह सोम
    कार्यकारी संपादक

प्रतापगढ़। अपने कारनामों को लेकर अक्सर जिले में चर्चा में रहने वाले यातायात प्रभारी इस बार अवैध पैसा लेकर भारी वाहनों को प्रवेश कराने को लेकर चर्चा में हैं।इन पर दिनभर नो एंट्री के समय लगभग 5 दर्जनों भारी वाहनों को प्रवेश देने का आरोप है।जिससे आये शहर में जाम लगने के साथ साथ दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं। जानकारों की माने तो शहर में अवैध रूप से प्रवेश कराने वाले वाहनों में कई वाहन तो ऐसे हैं जिनके पास कोई जरूरी कागजात भी नही होते पर उनको पकड़ने के बजाय बकायदा अपनी देखरेख में शहर के बाहर प्रभारी द्वारा कराया जाता है। राष्ट्रीय प्रहरी भारत के पास में आये एक वीडियो में एक ट्रक चालक बकायदा यह बात कबूल कर रहा है कि उसे शहर में एंट्री कराने के लिए प्रभारी द्वारा अवैध रूप से नो एंट्री फीस ली गई है इसके बाद उसके भारी वाहन को शहर प्रवेश दिया गया है। इस तरह से अवैध नो एंट्री फीस लेकर दिन भर में लगभग पांच दर्जन भारी वाहनों को शहर में प्रवेश कराया जाता है जिससे शहर दिन भर भारी जाम से परेशान रहता है तथा आये दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
बताते चले कि शहरों को जाम व दुघर्टनाओं से बचाने के लिये भारी वाहनों के लिए दिनभर शहरों में नो एंट्री लगी रहती है। इस नो एंट्री का पालन कराने की जिम्मेदारी यातायात प्रभारी व यातायात पुलिस की होती है।पर प्रतापगढ़ जिले में यातायात प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला पर ही अवैध नो एंट्री फीस लेकर भारी वाहनों को शहर में प्रवेश कराने का आरोप लगा है।

शहर में अवैध रूप से एंट्री कर रहे एक भारी वाहन चालक ने बातचीत करते हुए यह बताया कि प्रभारी द्वारा अवैध पैसा लेकर उसे शहर में एंट्री दिया गया है।सबसे रोचक बात यह है कि जिस वाहन का चालक यह बता रहा है उस वाहन के पास ना तो कोई कागज हैं और न ही उसके पास इंश्योरेंस। ऐसे में जिस वाहन पर विभाग द्वारा कार्यवाही होनी चाहिये थी उसे ही कार्यवाही करने के बजाय अपनी देखरेख में शहर में प्रवेश कराने के साथ बाहर भी ले जा रहे हैं। विभाग से जुड़े लोगों की माने तो यातायात प्रभारी की देखरेख में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में वाहनों को इस तरह शहर में प्रवेश कराया जाता है। जिससे प्रतापगढ़ शहर दिन भर जाम की झाम से जूझता रहता है। कई बार तो व्यस्त समय में इन वाहनों द्वारा दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। पर ऐसे वाहनों को पकड़ने की बजाय बकायदा संरक्षण दिया जाता है। यातायात विभाग द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए इन वाहनों को शहर में प्रवेश कराने को लेकर शहर वाशियों में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *