राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

पॉच वर्ष मे 11वीं बार काले नाग ने बालिका को डसा

महोबा । जिले के पंचमपुरा गांव मे 19 वर्षीय रोशनी अहिरवार की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नही है। पिछले पॉच वर्षो से एक काला सांप लगातार उसका पीछा कर रहा है और उसे बार- बार डस रहा है हालिया घटना मे सांप ने उस समय हमला किया जब रोशनी खाना बनाने के लिए कंडे निकाल रही थी। रोशनी के पिता दलपत के अनुसार 2019 मे खेत मे चने की भाजी तोड़ते समय उसका पैर एक काले सांप की पॅूछ पर पड़ गया और सांप ने उसे काट लिया। इलाज के बाद वह तो बच गयी लेकिन तब से सांप मानो उसकी जिदंगी का हिस्सा बन गया। घर, खेत अस्पताल या रिश्तेदारी सांप हर जगह उसे खोज लेता है। पिछले 5 वर्षो मे सांप ने रोशनी को 11 बार डसा है बार तो जिला अस्पताल के बेड पर ही सांप ने उसे काट लिया। रोशनी का परिवार हर बार इलाज कराने की कोशिश करता है लेकिन सांप का पीछा करना नही रूकता। पिता दलपत ने बताया कि उन्होने ओझा तांत्रिक और भगवान शिव की पूजा अर्चना तक हर उपाया किया। रतनगढ़ की देवी के दर्शन करवाने से लेकर शिवलिंग पर दीपक जलाने तक हर कोशिश की गई लेकिन सांप ने रोशनी का पीछा नही छोड़ा। ताजा घटना मे सांप ने रोशनी को फिर डसा और उसे गम्भीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार उसे वहॉ नही जे जा सका। दलपत ने कहा हम सब कुछ करके हार चुके है अब भगवान ही मदद करेेगे। रोशनी का जीजा प्रदीप इस घटना को तांत्रिक क्रिया से जोड़ता है। कुछ लोगो का मानना है कि किसी ने सांप को लड़की के पास भेजा है। सांप घर के अलावा रिश्तेदारी मे भी उसे खोज लेता है। इस रहस्यमयी घटना से परिवार मे दहशत मे है। जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश भट्ट ने कहा कि 19 वर्षीय रोशनी को सांप काटने के मामले मे कई बार अस्पताल लाया गया है। यह घटना अपने आप मे बेहद रहस्यमयी और चिंताजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *