राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे सड़क पर कट के लिए फिर उठी मांग

महोबा । जनपद के सीमावर्ती गांव की जमीन से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क से सफर करने को कोई कट संपर्क सुविधा नहीं मिलने से इलाके की जनता में आक्रोश बढ़ाने लगा है। सड़क निर्माण काल से ही निरंतर प्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग करके हारे ग्रामीणों ने आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर है।
जनपद महोबा के सीमावर्ती 7गांव की वर्ष 2018 में जमीन अधिग्रहित कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण करवा कर यूपीडा ने वर्ष 2022में सड़क का लोकार्पण कर दिया। लेकिन जिले की तहसील चरखारी ,कुलपहाड़ के सैकड़ा भर से अधिक गांव और नगर चरखारी ,खरेला कुलपहाड़ जैसे बड़े आबादी के लोगो को आनेजाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क से कोई नजदीक से सुविधा नहीं दी गई। महोबा से चरखारी मुस्करा बाया हमीरपुर के लिए निकली सड़क पर थाना खरेला के ग्राम परथनिया से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क पर कट मिलने की उम्मीद कर रहे इलाके की जनता अब प्रतिनिधियों और प्रशासन के आश्वसनों को छलावा बताने लगी हैं। समाजसेवी अजय कुमार विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान बसौठ स्कंध तिवारी, परथनिया के मोतीलाल अहिरवार आदि ने बताया जनपदीय सड़क चरखारी मुस्करा के बीच परथनिया में कट देकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क का लाभ देने के लिए भाजपा सांसद रहे पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ,महोबा विधायक राकेश कुमार गोस्वामी और भाजपा के तत्कालीन जिला अध्यक्ष रहे एम एल सी जितेंद्र सेगर को पहले भी ज्ञापन दिया गया और मौखिक अवगत कराते रहे। प्रशासन ने और प्रतिनिधियों से जल्दी सड़क पर जनहित के लिए सड़क पर कट की सुविधा दिलाने का भरोसा दिला। लेकिन ढाई साल बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। समाज सेवी अजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सैकड़ों गांव की जनता के उम्मीद से जुड़े चरखारी तहसील के ग्राम परथनिया में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क पर कट दिलाने की मांग के लिए गांव गांव जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। प्रधानों समाजसेवियों और युवा संगठनों के सहयोग से फिर एक बार प्रतिनिधियों और प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग ज्ञापन दिया जाएगा। अगर एक माह के अंदर अगर कट की सुविधा पर कोई पहल नहीं हुई तो क्रमिक आंदोलन चलाने के लिए लाम बंद होकर आगे की रणनीति बनाकर अभियान चलाया जाएगा। बताया कि यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क पर कट सुविधा मिलने से व्यापारिक आवागमन के साथ ही सीमा वर्ती गांव के आसपास के लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *