राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

संग्रामपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की फ्लैग मार्च के दौरान हार्ट अटैक हुई मौत

हार्ट अटैक के दौरान हुई मौतबाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी और जुम्मे के दिन पुलिस द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। प्रशासन के आदेश पर जुम्मे को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा नायब तहसीलदार गायत्री प्रसाद त्रिपाठी व थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जा रहा था तभी संग्रामपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पांडेय 57 वर्ष को फ्लैग मार्च के दौरान सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार पाण्डेय के सीने में दर्द हुआ और अचानक वो गिर पड़े । दरसल पूरा मामला मस्जिद से वापस आते वक्त कनू टिकरन निवासी शहजाद के घर के सामने पहुंचे ही थे तभी गिर पड़े। जिससे मौजूद पुलिस कर्मियों ने सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए उनको लेकर सीएचसी संग्रामपुर पहुंचे । जहां पर सीएचसी प्रभारी संतोष सिंह ने जांच के बाद मृत घोषित किया।जानकारी मिलते ही अमेठी सीओ दिनेश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और कागजी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयारियां की जाने लगी। संग्रामपुर थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पाण्डेय कौशांबी जिले के मँझनपुर के तेवा गांव के रहने वाले थे । वही मृतक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पाण्डेय 1986 बैच के सिपाही पद पर नियुक्ति हुई थी, सिपाही से प्रमोशन प्रमोशन के बाद सब इंस्पेक्टर बनें थे। फ्लैग मार्च के दौरान अचानक सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना पर पुलिस महकमा के साथ साथ क्षेत्र में भी बना चर्चा का विषय, मौत की जानकारी मिलने से लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है ।राकेश कुमार पाण्डेय का स्वभाग बहुत अच्छा था मिलनसार व्यक्ति थे यही कारण है क्षेत्र के लोगो का उनको अंतिम बार देखने और श्रद्धांजलि देने के लिए भीड़ लगी रही।
राकेश कुमार पाण्डेय की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन का रो रोकर बुरा हाल है परिजन पूरी तरह से सदमे में है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। और सभी लोगों की जुबान पर राकेश पांडेय की ईमानदारी के चर्चे हो रहे है। थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र ने बताया कि परिजन आ गए है शव को पोस्टमार्टम के लिए और आगे की विधिक कार्यवाही हम लोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *