राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

अपराधगढ़ बनता जा रहा है मान्धाता, पुलिस पर हावी है दलाल

आरपीबी

जिला संवाददाता जन्मेजय सिंह

प्रतापगढ़। मान्धाता पुलिस पर दलाल हावी है मान्धाता कोतवाली में बढ़ते दलाली सिस्टम से जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है अपराधी के हौसले बुलंद हैं पिछले महीने भर के भीतर घटी कई घटनाओं में लोग इंसाफ के लिए परेशान रहे लेकिन दलाली हावी रही जिले के कप्तान को गुमराह कर लेन-देन पर सच्चे को झूठा और झूठे को सच्चा साबित किया जा रहा है पितई पुर की घटना में पिडित पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया, सराय सुजान में पिडित पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर चुप कराया गया, चोरी छिनैती बढ़ गई है अपराधी मनबढ़ हो गये है खुलेआम गोली चलाकर हत्या कर रहे हैं हैसी की घटना ताजा उदाहरण है कि मान्धाता अपराध गढ़ बनता जा रहा है, मान्धाता में पुलिस का डर अपराधी के मन से निकलता जा रहा है, कमला शरण इंटर कालेज पितई पुर की घटना छेड़खानी से जुड़ी थी लेकिन कालेज के लोगों के ऊपर दलाल के इशारे पर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

यह सवाल उठता है कि नेताओं और पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ अपनी कुर्सी और कमाई तक सीमित है? जिस समाज का नेतृत्व अयोग्य और स्वार्थी हो, वहां न तो जीने की बेहतर व्यवस्था हो सकती है और न ही मरने के बाद न्याय।

आज के नेता और संगठन अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ चुके हैं। नेताओं का उद्देश्य जनता की सेवा नहीं, बल्कि सत्ता और धन की दौड़ में आगे रहना है। संगठन, जो समाज के लिए लड़ाई लड़ने के लिए बने थे, वे अब खुद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

अब समय आ गया है कि समाज जागे, अपनी आवाज बुलंद करे और इन अन्यायों के खिलाफ खड़ा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *