- बंजर भूमि दर्ज होने के बाद भी दबंगों ने कर लिया है इस जमीन पर कब्जा
आरपीबी ब्यूरो
मान्धाता प्रतापगढ़। मान्धाता ब्लाक के ग्राम सभा सराय सुजान में लगभग चौदह बिस्सा जमीन पर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर तत्कालीन अधिकारी को गुमराह करते हैं अपनी भूमि धरी दिखाकर कब्जा कर लिया गया है सराय सुजान ग्राम के जागरूक नागरिकों द्वारा उस जमीन को कब्जेदारो से मुक्त कराने के लिए लंबे समय से संबंधित विभाग में पत्र व्यवहार और शिकायत करना जारी रखा, विनोद कुमार बनाम राम बहादुर चकबंदी कोर्ट में लंबे समय तक चले इस वाद में आखिरकार ग्राम सभा की जमीन गाटा संख्या 232 और 233 को भूमिधरी से खारिज कर ग्राम सभा की बंजर जमीन दर्ज करने का निर्णय आ गया, 26 दिसंबर 2024 को दर्ज करने का आदेश बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी ने जारी कर दिया, इस आदेश से ग्राम सभा सराय सुजान के लोगों में जहां खुशी का माहौल है वहीं सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठें लोगों में हड़कंप मचा है, ग्राम सभा सराय सुजान के लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने से विकास कार्य हो सकता है ग्राम सभा के लोगों के हित में खेल मैदान, शादी हाल, आंगनवाड़ी केन्द्र, जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सकता है विकास कार्य इसीलिए नहीं हो पा रहा है कि लोग सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और प्रधान जमीन उपलब्ध न होने का बहाना बताकर विकास कार्य नहीं करते हैं या फिर अपने मनचाहे पुरवा में विकास कार्य को बढ़ावा देते हैं अगर जमीन उपलब्ध है तो हम भी अपने पुरवा में विकास कार्य के लिए प्रधान पर दबाव बना सकते हैं, ग्राम सभा के लोगों ने बताया कि जमीन को बंजर दर्ज कर लिया गया है लेकिन अब सरकार को चाहिए कि जल्दी से जल्दी चौदह बिस्सा जमीन को कब्जे दार से मुक्त कराकर ग्राम पंचायत सराय सुजान को सुपुर्द कर दे, जागरूक नागरिकों के सहयोग और मेहनत से जमीन बंजर खाते में दर्ज हो गयी है लेकिन अब इसे खाली कराने की जिम्मेदारी सरकारी अमले की है ग्राम सभा के लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जनता के हित में सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए, ग्राम सभा के लोगों ने इस जमीन के लिए लड़ाई लड़ने वाले जागरूक नागरिकों का स्वागत करते हुए बधाई दी है और कहा कि इस तरह से जागरूक नागरिकों की प्रत्येक ग्राम सभा में जरूरत है जो ग्राम सभा के विकास के लिए बहुत जरूरी है।
Leave a Reply