आरपीबी ब्यूरो
प्रयागराज।महाकुंभ के शाही स्नान पर्व पर संगम नगरी में सर्वभौम सनातन धर्म महासभा द्वारा भव्य पट्टा अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर, राजस्थान के संत विश्वशरण दास जी महाराज को उनकी योग्यता और धर्म प्रचार के प्रति समर्पण को देखते हुए धर्म दंड देकर महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की गई। महासभा के परमाध्यक्ष पंडित उदय मिश्रा ने विधिवत रूप से गंगा जल, दुग्ध, जल, मधु, घृत और पुष्पाभिषेक के साथ उनका अभिषेक संपन्न किया।
इस शुभ अवसर पर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पुष्पा माई, जगतगुरु गोपेश्वर चैतन्य जी महाराज, महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज और अन्य विशिष्ट संतों ने उन्हें प्रमाणपत्र, आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
महामंडलेश्वर बनने के बाद उनके शिष्य मंडल ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक अपनी खुशी व्यक्त की। पंडित उदय मिश्रा ने कहा कि यह नियुक्ति धर्म और समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा लाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर सर्वभौम सनातन धर्म महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, भानु मिश्रा, योगेंद्र दधीचि समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Leave a Reply