राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार

आरपीबी ब्यूरों

प्रतापगढ़। जनपद में नवागत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के रूप में कोषागार गये जहां पर उन्होने डबल लॉक का चार्ज संभाला। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने कोषागार कार्यालय पहुॅचकर मार्च पास्ट की सलामी ली। नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया बन्धुओं से परिचय प्राप्त किया और बताया कि वह मूलरूप में सीतापुर रहने वाले है, वह वर्ष 2011 में आईएएस बने। उन्होने बताया कि प्रथम पोस्टिंग बाराबंकी जनपद में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य किये, उसके उपरान्त बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य किया। इसके बाद जिलाधिकारी रामपुर में 1 वर्ष का कार्यकाल रहा तथा जनपद झांसी में जिलाधिकारी के पद पर कार्य करने का मौका मिला। इसके उपरान्त लखनऊ में चीनी और गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव के रूप में 03 वर्ष का कार्यकाल रहा। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्य किया। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की मानीटरिंग की जायेगी और कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाये। महाकुम्भ-2025 में श्रद्धालुओं के आवागमन में जो भी असुविधा होगी उसे प्राथमिकता पर कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त भी यदि जनपद में कोई समस्या संज्ञान में आती है तो उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *