आरपीबी ब्यूरो
प्रतापगढ़।नवागत जिला अधिकारी के निर्देशन में राजस्व विभाग ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल का किया वितरण। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर आयी मुस्कान।
सड़वा चंडिका विकासखंड के बझान ग्राम सभा में कानूनगों व लेखपाल अमित सरोज की देखरेख में आयोजित किया गया था कंबल वितरण कार्यक्रम।कंबल वितरण में जरूरतमंदों के बीच विकलांगों ने ठंड से बचने के लिये लिया कंबल।
सड़वा चंडिका विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष भीम से कंबल वितरण करने के लिये राजस्व विभाग की प्रशंसा।
Leave a Reply