
आरपीबी ब्यूरो
प्रतापगढ़। महाकुंभ के दौरान प्रतापगढ़ से होकर अयोध्या जाने वाले और अयोध्या से होकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रतापगढ़ जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन लगातार यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए यातायात विभाग में तैनात मुख्य आरक्षी इंद्रेश कुमार सिंह को सम्मानित भी किया गया। इंद्रेश कुमार सिंह द्वारा महाकुंभ के दौरान जिले को जाम से बचने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।जिससे प्रसन्न होकर पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने यह सम्मान दिया है। गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान प्रतापगढ़ जनपद से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वहां गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रतापगढ़ जिले को जाम के झाम से बचाने के लिए यातायात विभाग द्वारा रात दिन कार्य किया जा रहे हैं।

इसी क्रम में इस विभाग के सबसे सक्रिय आरक्षी इंद्रेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया है। इस पुरस्कार के बाद इंद्रेश कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद कहा। यातायात विभाग के आरक्षी के सम्मान से यह विभाग उत्साहित है। और आगे भी जनपद को जाम के झाम से बचाने के लिए ऐसे ही कार्य किए जाने का वादा किया है।

Leave a Reply