35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया था यह क्रिकेट प्रतियोगिता
आरपीबी ब्यूरो
प्रतापगढ़।गनपत वीर बाबा स्टेडियम बझान में तीन दिवसीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता आज समापन हुआ। इस सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया था। आयोजित यह सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु व उससे अधिक के खिलाड़ियों के लिया था। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल खेला गया था। फाइनल मैच बेसिक टीचर्स क्लब और लखापुर के बीच खेला गया था टॉस जीतकर लखापुर ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 108 रन बनाए थे जिसके जवाब में बेसिक टीचर्स क्लब ने 5 विकेट खोकर 7 ओवर 3 गेंद में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। फाइनल मैच के विजेता टीम के खिलाड़ी संतोष जिन्होंने 10 गेंद पर 28 रन बनाकर और तीन विकेट हासिल किया उनका मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। मैच के मैन ऑफ द सीरीज माजिद खान रहे जिन्होंने 148 रन बनायें और 5 सफलता हासिल किया था। विजेता टीम के कप्तान संतोष ने इस जीत पर अपनी टीम को शुभकामनाएं दिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष सण्डवा चंडिका वा ग्राम प्रधान बझान कृष्ण कुमार सिंह भीम ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व बधाई दिया। इस सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक अंतिम सिंह ने आये हुए सभी टीमों व दर्शकों को धन्यवाद किया।इस मौके पर महावीर तिवारी, प्रधानाध्यापक अमित सिंह, राजेंद्र सिंह नेता, राष्ट्रीय प्रहरी भारत समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक प्रशान्त सिंह सोम, अशोक सिंह गुड्डू,मोहम्मद अजीम आशीष तिवारी, रवि तिवारी, संतोष पांडे,शिवम गुरु, एडवोकेट शिवराम पांडेय सोनू,कोटेदार शदा गुप्ता, अमित सरोज,संजय यादव आदि लोग रहे मौजूद।
Leave a Reply