राष्ट्रीय प्रहरी भारत

– – – – एक सजग प्रहरी – – – –

व्यापारी ने दरोगा पर लगाया गाली गलौज व धमकाने का आरोप

दो पक्षों में चल रहे विवाद में पहुंचा था दरोगा

आरपीबी ब्यूरो
पट्टी,प्रतापगढ़ ।दो पक्षों में चल रहे रास्ते के विवाद में पहुंचे दरोगा पर एक पक्ष ने गाली गलौज व धमकाने का आरोप लगाया है। इस पक्ष की बात माने तो दूसरे पक्ष से पैसा लेकर पहुंचे दरोगा ने गाली गलौज करते हुए उसे फर्जी मुकदमे में फसाये जाने की धमकी भी दी हैं। जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इस दरोगा पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किये जाने की माँग की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पट्टी के सलाहपुर गांव निवासी उमेश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राजा राम जायसवाल जो की पड़ोसी जनपद जौनपुर में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं। इनका रास्ते का विवाद गांव के ही पिंटू सिंह कोटेदार से चल रहा है। बीते 5 फरवरी को पिंटू सिंह घर आने जाने रास्ते पर पक्का निर्माण कर रहे थे। जिस पर दोनों पक्ष में विवाद हो रहा था। इसी बीच बंधवा चौक पुलिस चौकी के दरोगा अजीत सिंह दो तीन सिपाहियों के साथ मौके पर आकर प्रार्थी उमेश जायसवाल के साथ गाली गलौज करने लगते हैं। तथा सिपाहियों की मदद से प्रार्थी को जबरन कार में बैठाकर दूसरे पक्ष से जबरन मारपीट वह गाली गलौज व प्रार्थना पत्र देने को कहते हैं। तथा उसे थाने ले आकर उसके साथ मारपीट करते हैं तथा उसका चालान भी कर देते हैं।

इस घटना की जानकारी होने पर व्यापारियों में आक्रोस हैं । वह सभी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी दरोगा पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *